Chhattisgarh

रश्मि शर्मा ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की

रायपुर, 24 जून । अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से रश्मि शर्मा ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है, उन्होंने शोध कार्य डॉ मनेंद्र मेहता के मार्गदर्शन में पूरा किया, उनके शोध का विषय स्टडी ऑफ एनर्जी ट्रांसफर मेकैनिजम इन बोरेट बेस्ड फासफोर फोर थर्मोल्यूमिनसेंस डोसिमेट्रिक मेटेरियल था, रश्मि जांजगीर के वार्ड नंबर 08 निवासी राजकुमार दुबे – बिना दुबे की पुत्री है व देवेंद्र शर्मा की पत्नी है, वर्तमान में रश्मि सहायक प्राध्यापक भौतिक शास्त्र के पद पर स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम मॉडल कालेज अटारी रायपुर में पदस्थ हैं।

Related Articles

Back to top button