ग्वालियर के आमियामा गांव में गिरी बिजली…: आकाशीय बिजली गिरने से 15 भैंस की मौत, प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर से जाना हाल

[ad_1]

ग्वालियर36 मिनट पहले

पनिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 15 से ज्यादा भैसों की मौत

  • दोपहर और शाम के बीच हुई रिमझिम बारिश

ग्वालियर में शुक्रवार को दोपहर बाद हल्की रिमझिम बारिश हुई है। इस दौरान आसमान से गिरी बिजली ने पनिहार के आमियामा गांव में दहशत फैला दी है। आकाशीय बिजली गिरने से यहां हार में चरने गईं करीब 15 से ज्यादा भैंसों की मौत हो गई है। घटना शाम 4 बजे के लगभग बताई जा रही है।

घटना का पता चलते ही तत्काल पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और नुकसान की घटना की है। बताया जा रहा है कि मृत पशुओं की संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है। घटना का पता चलते ही प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से बात कर घटना के बारे में बात की है। साथ ही पशुपालकों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए कहा है।
सितंबर में पहली बार शुक्रवार को हल्की रिमझिम बारिश हुई है। सुबह से आसमान में तेज धूप थी। पर दोपहर बाद मौसम बदला और हल्की बारिश शुरू हुई, लेकिन इस सबके बीच ग्वालियर के पनिहार स्थित बरई ब्लॉक के आमियामा गांव में आकाश से बिजली कहर बनकर गिरी है। शाम को 4 बजे के लगभग अचानक आकाश से गिरी बिजली की चपेट में आने से 15 भैंसों की झुलसकर मौत हो गई है। घटना के बाद तत्काल गांव में हंगामा मच गया और सोशल मीडिया पर मृत भैसों का VIDEO वायरल हो गया। सूचना मिलते ही तत्काल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों के एक दल को मौके पर भेजा। साथ ही निर्देश दिए कि पंचनामा बनाकर जो भी नियमानुसार सहायता बनती हो तत्काल पशु पालकों को दी जाए। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस की टीम को अपना दर्द बताया है। किसी ने कर्ज लेकर भैंस ली थी और करंट में उसकी मौत से वह कर्ज में डूब गया है।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने की कलेक्टर से फोन पर बात
पनिहार के आमियामा गांव में आकाशीय बिजली के कहर की सूचना मिलते ही ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलरसीराम सिलावट ने तत्काल ग्वालियर कलेक्टर को फोन कर पूरी घटना के बारे में जाना है। इसके अलावा उन्होंने कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को कहा है कि पीड़ित पशु पालकों को हर संभव मदद मिलनी चाहिए। इस पर कलेक्टर ग्वालियर ने भी कहा है कि वह टीम को गांव भेज चुके हैं और पशु पालकों की पूरी मदद की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button