NHM Recruitment 2022 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए निकली 73 सरकारी नौकरियां

NHM Kurukshetra Recruitment 2022: कुरूक्षेत्र (हरियाणा) में सरकारी नौकरी के इच्छुक या राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। एनएचएम डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर सोसाइटी, कुरूक्षेत्र ने जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए वर्ष 2022-23 हेतु 70 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। सोसाइटी द्वारा 1 दिसंबर 2022 को जारी विज्ञापन (सं.1/2022-23/NHM) के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की जानी है। संविदा की अवधि आरंभ में 31 मार्च 2023 तक होगी। हालांकि, इस अवधि को उम्मीदवार के नियुक्ति के बाद के प्रदर्शन के आधार पर आगे भी बढ़ा जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया

ऐसे में हरियाणा एनएचएम के अंतर्गत कुरूक्षेत्र जिले के लिए विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, nhmharyana.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन हैं इसके लिए जरूरी अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती विज्ञापन में ही दिया गया है। उम्मीदवार को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स की स्व-प्रमाणित प्रतियों व फोटो के साथ इस पते पर जमा कराएं – सिविल सर्जन कार्यालय, कुरूक्षेत्र, हरियाणा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपने आवेदन इस कार्यालय में 12 दिसंबर 2022 की दोपहर 3 बजे तक जमा कराने होंगे क्योंकि इसके बाद प्राप्त आवेदनों को अस्वीकार कर दिया जाएगा।

पदों के विवरण

  • कंसल्टेंट मेडिसीन डिस्ट्रिक्ट (एनपीएचसीई) – 1
  • पीडियाट्रिशियन – 1
  • मेडिकल ऑफिसर – 9
  • स्टाफ नर्स – 12
  • कम्यूनिटी नर्स – 1
  • एएनएम – 12
  • लैब टेक्निशियन – 18
  • फार्मासिस्ट – 1
  • फार्मासिस्ट (स्टेट वैक्सीन स्टोर) – 1
  • होमियोपैथिक स्पेशलिस्ट (आयुष) – 1
  • एएमओ (आयुष) – 2
  • ऑप्टोमेट्रिस्ट – 1
  • माइक्रोबायोलॉजिस्ट – 1
  • मल्टी रिहैबिलिटेशन वर्कर – 4
  • टीबीएचवी – 3
  • एकाउंट असिस्टेंट (डीपीएमयू फॉर सीएचसी) – 1
  • एकाउंट असिस्टेंट – 1
  • डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर – 1
  • डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (प्लानिंग एण्ड प्रोग्राम मैनेजमेंट) – 1
  • ऐडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट – 1
  • एसटीएस – 1
  • सैनिट्री इंस्पेक्टर / जनरल ड्यूटी अटेंडेंट / हॉस्पीटल वर्कर न्यू – 1