CM ने ली आदिवासी बहुल जिलों के अफसरों की क्लास: कलेक्टर, कमिश्नर्स से बोले- पेसा कानून को गंभीरता से लें
[ad_1]
भोपाल31 मिनट पहले
मध्यप्रदेश में, 15 नवंबर से लागू हुए पेसा कानून को लेकर अब सरकार जनजातीय क्षेत्रों में जनजागरुकता अभियान चलाने जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी बहुल 20 जिलों के कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी के अलावा वन विभाग के अफसरों को ट्रेनिंग दी। प्रशासन अकादमी में पेसा कानून को लेकर आयोजित कार्यशाला में सीएम शामिल हुए। कार्यशाला में पंचायत, वन विभाग, महिला बाल विकास विभाग, श्रम, पुलिस विभाग सहित तमाम विभागों के अफसरों की क्लास ली। सीएम ने अफसराें से कहा पेसा कानून महज एक औपचारिकता नहीं हैं। आप सभी लोग इसके नियमों का बरीकी से अध्ययन करके ग्रामीणों को जागरूक कीजिए। हर हाल में जो अधिकार इसमें दिए गए हैं जनजातीय समाज तक उनकी जानकारी पहुंचनी चाहिए।
कार्यशाला के बाद सीएम ने कहा हमने पेसा के नियम 15 नवंबर से लागू कर दिए गए हैं। अब ग्राम सभाओं का गठन होना शुरु हो रहा है। पेसा के नियमों की जानकारी के साथ जो अधिकार दिए जा रहे हैं उसकी हमें ट्रेनिंग भी देनी पड़ेगी। चाहे जंगल, जल, जमीन, महिला सशक्तिकरण या परंपराओं के संरक्षण के हों उसके लिए आज ट्रेनिंग आयोजित की गई थी। 89 ब्लॉकों में पेसा लागू हो गया है। यह कानून 89 ब्लॉक के सिर्फ गांवों में लागू हुआ है जहां ग्रामसभा बनी है। यह जरूरी था कि हमारे सारे अफसर, कलेक्टर्स, एसपी और हमारे संबंधित विभागों के अधिकारी- कर्मचारी हैं किसी को कोई कन्फ्यूजन न रहे।
कार्यशाला में मौजूद सीएम शिवराज सिंह चौहान, सीएस इकबाल सिंह बैंस।
सीएम ने कहा पेसा कोई कर्मकांड नहीं है सामाजिक समरसता के साथ पेसा कानून धरती पर उतरेगा और हमारे भाई बहनों की जिंदगी बदलेगा। चाहे वनोपज हो, लघु वनोपज हो, चाहे कानून और व्यवस्था संबंधी अधिकार हों, पानी के अधिकार हों सारे अधिकार, ट्रांसफर कर रहे हैं। उसी के लिए आज ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। मास्टर ट्रेनर्स बनाए जा रहे है और यह मास्टर ट्रेनर्स गांव-गांव में जाकर प्रशिक्षण देंगे। ग्राम सभा का गठन होगा तो ग्राम सभा के अधिकार, ग्राम सभा क्या -क्या कर सकेगी ये सारे बातें गांव तक पहुंचाना है। इसलिए आज यह कार्यशाला रखी गई थी।
भारत जोड़ो यात्रा के एमपी में सुरक्षा के सवाल पर सीएम ने कहा- मध्यप्रदेश में सबका स्वागत है। पूरी तरह से सुरक्षा दी जाएगी। सुरक्षा हमारी जवाबदारी है। उस मामले में सारे निर्देश दिए जा चुके हैं और सारी व्यवस्थाएं की जा रही है।
यात्रा के पहले दिग्विजय सिंह के एक वीडियो में वह डांस करने पर कहा- यात्रा उनकी है, उन्हें डांस करना है या भाषण देना है; ये उनका काम है वो क्या करें, इससे सरकार को लेना-देना नहीं है। यात्रा आएगी तो सुरक्षा हम लोग देंगे। यहां देखें दिग्विजय सिंह का डांस
उमंग सिंगार के ऊपर रेप का मामला दर्ज होने के मामले में सीएम ने कहा- मैं किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं करता। कानून अपना काम करता है ना हम किसी को बचाएंगे और ना हम किसी को फसाएंगे। लेकिन जो कानून है। अगर शिकायत की है तो उसकी जांच करके आवश्यक कार्यवाई करना तो पुलिस की ड्यूटी है।
किसी ने कहा कि यह सब भारतीय जनता पार्टी कर रही है। यह मुझे आश्चर्य लगा। अगर कोई पीड़ित है कोई बात कह रही है। तो सुनना पुलिस की ड्यूटी है। जांच करना पुलिस की ड्यूटी है। अगर आवश्यक हो तो कार्यवाई करना पुलिस का काम है। कि हम नेता हैं तो हमारे खिलाफ कुछ नहीं हो सकता, कोई कुछ नहीं कर सकता है, ऐसा होना चाहिए क्या…? इसलिए हमने पहले कहा कि सरकार इसमें इंटरफेयर नहीं करती। कानून अपना काम करता है। यहां पढ़ें उमंग सिंघार पर दर्ज हुई एफआईआर की पूरी खबर
Source link