वेल विशर फाउंडेशन द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल व ऋषभ महाविद्यालय में किया जागरूकता कार्यक्रम

वेल विशर फाउंडेशन द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल व ऋषभ महाविद्यालय में किया जागरूकता कार्यक्रम
इस त्योहार मिट्टी के दिये व लोकल मार्केट के बढ़ावा देने हेतु किया गया जागरूक
जांजगीर, 20 अक्टूबर।समाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन द्वारा नगर के स्वामी आत्मानंद स्कूल व ऋषभ महाविद्यालय में लोकल मार्केट व मिट्टी के दिए को बढ़ावा के लिए जागरूकता अभियान किया गया।वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि त्यौहार खुशियां बाटने का होता है।एक तरफ हम लोग अपने अपने घरों में बहुत बढ़िया से त्यौहार मनाते है वही दूसरी ओर हमारे कुम्हार भइयो का त्यौहार फीका रहता है।हमे चाहिए कि हम भी उनका सहयोग करे और अधिक से अधिक मिट्टी के दिये खरीद कर कुम्हार भाइयों को खुशियां दे, और ऑनलाइन शापिंग के बजाए अपने लोकल व्यपारी भइयो से ही खरीदी करे। जब भी दुर्गा उसत्व गणेश उत्सव आदि समय पर हम लोकल व्यपारियो से चंदे लेते है पर जब खरीदारी की बात होती है तो हम आजकल ऑनलाइन को महत्व देते है ये कितना सही है।वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा ने कहा कि कुम्हार भइयो द्वारा बड़ी मेहनत से व बहुत आशा से मिट्टी के दिये बनांते है उन्हें ये आस रहती है कि इस बार लोग जरूर अधिक मात्रा में दिए लेंगे हम इस आधुनिक समय मे अपने परंपरा गत चीजो का उपयोग बहुत कम कर दिए है । हमे इन चीजों का उपयोग अधिक से अधिक करना चाहिए। हमारे संस्था द्वारा लगातार विगत कुछ वर्षों से इस मुहिम को चलाया जा रहा है।और आगे भी चलाते रहेंगे ताकि कुम्हार भइयो की मेहनत व हमारी परंपरा व्यर्थ न हो,और हर पर्व पर हमारे लोकल व्यपारी हमेशा हमारे साथ खड़े रहते है तो हमारा बहु फर्ज है हम भी उनका साथ दे व लोकल मार्केट को बढ़ावा दे।
संस्था की कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह जी ने बच्चो से अपील की है अपने अपने सोशल मीडिया पर इस मुहिम को स्थान दे और अधिक से अधिक लोगों तक है मैसेज पहुच सके। साथ अपने परिवार व दोस्तो को भी मिट्टी के दिये और लोकल मार्केट को बढ़ावा देने की अपील की है।स्वामी आत्मानंद स्कूल व ऋषभ महाविद्यालय के प्रबंधक समस्त व स्टाफ का आभार करते हुए उनको भी मिट्टी के दिये का उपयोग व लोकल मार्केट को बढ़ावा देने को कहा।कार्यक्रम में वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह,सचिव चिराग शर्मा कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह सदस्य मोहन सिंह कश्यप, शरद सिंह,सौरभ सिंह,सतीश मानिकपुरी,प्रेम निर्मलकर,गौतम साहू व स्वामी आत्मानंद स्कूल व ऋषभ महाविद्यालय के स्टॉफ उपसिथत थे।