रायसेन में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा: बाइक सवार 3 लोग चपेट में आए, गंभीर घायल, भोपाल रेफर
[ad_1]
रायसेनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
रायसेन जिले के सिलवानी में मंगलवार की दोपहर राजमार्ग-44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया घाट पर गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक ने अपनी चपेट एक बाइक को भी ले लिया। जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को स्कूल वैन से सिविल हॉस्पिटल सिलवानी में भर्ती किया गया है, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर कर दिया।
मंगलवार की दोपहर में राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया घाट पर सिलवानी की ओर आ रहे गैस सिलेंडर से भरा आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीबी 1126 पलट गया, जिसकी चपेट में बुलेट गाड़ी क्रमांक एमपी 04 GJ 8277 पर सवार देवेन्द्र वैष्णव उम्र 40 साल, उनकी पत्नी कीर्ति वैष्णव उम्र 35 साल, बेटा कृष्णा वैष्णव उम्र 20 साल निवासी ठर्र गांव जिला विदिशा चपेट में आ गए। हादसे में तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को वहा से गुजर रही स्कूल वैन से बच्चो को उतारकर सिविल हॉस्पिटल सिलवानी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। बताया जाता है कि देवेन्द्र अपने परिवार के साथ अपनी सुसराल साईंखेड़ा से वापस अपने गांव जा रहे थे।
Source link