शिशु गृह में बच्चों का करवाया धर्म परिवर्तन: आधार कार्ड में भी बदलवाए नाम, बाल आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एफआईआर के दिए निर्देश
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Raisen
- Name Changed In Aadhar Card Also, National President Of Children’s Commission Gave Instructions For FIR
रायसेनएक घंटा पहले
रायसेन जिले में तीन बच्चों के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। मामला कस्बा गोहरगंज स्थित शिशु गृह (एनजीओ) का है। यहां बच्चों का धर्म परिवर्तन कराया गया। बताया जा रहा है कि धर्म बदलने के बाद उनका आधार कार्ड में नाम भी बदलवा दिया गया। बाल आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने शनिवार को यह जानकारी दी। कानूनगो ने शिशु गृह का निरीक्षण भी किया। जिसमें बच्चों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ है।
प्रियंक कानूनगो ने बताया कि उन्हें शिशु गृह के बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने की जानकारी मिली थी। जिसकी जांच पड़ताल की तो इसका खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि शिशु गृह में तीन बच्चों के पुराने नाम बदलकर मुस्लिम नाम रखे गए हैं। इन्हीं नामों से बच्चों के आधार कार्ड भी बनवाए गए हैं। पूछने पर बच्चों ने अपने असली नाम भी बताए, बच्चे दमोह जिले के निवासी है। ये बच्चे गरीब तबके के है।
शिशु गृह से दस्तावेज किए जब्त
उन्होंने ने बताया कि शिशु गृह से दस्तावेज जब्त कर डीपीएम को दिए गए हैं। उन्हें मामले में आगे कार्रवाई करने के लिए कहा है। साथ ही पुलिस को शिशु गृह संचालक हसीन परवेज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
Source link