हरसूद के व्यापारी विनित अग्रवाल गुमशुदा: चारखेड़ा ओवरब्रिज पर मिली कार और मोबाइल, तलाश में जुटी पुलिस
[ad_1]
खंडवा38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खाद-बीज च्यापारी विनित अग्रवाल।
हरसूद में एक व्यापारी की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। इस सूचना से नगर के व्यापारियों में सनसनी फैल गई। खाद-बीज व्यापारी विनित अग्रवाल (35) की कार और मोबाइल चारखेड़ा ब्रिज पर मिला है। अपहरण या सुसाइड की आशंका जताई जा रही है। परिवार वालों की शिकायत पर हरसूद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, विनित पिता विनोद अग्रवाल सेक्टर नंबर 5 के निवासी है। मेन मार्केट में खाद-बीज की दुकान है। शुक्रवार देर रात से गायब थे, परिजन ने सोचा कहीं गए होंगे। लेकिन आज शनिवार देर शाम तक वे नहीं लौटे। मोबाइल नंबर पर कांटैक्ट किया लेकिन काेई जवाब नहीं मिला। शाम के समय पता चला कि कार और मोबाइल इंदिरा सागर बैकवाटर पर बने चारखेड़ा ओवरब्रिज पर मिली। परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
इधर, हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि शाम 6 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि चारखेड़ा ब्रिज पर कोई अज्ञात कार खड़ी है, वहां मोबाइल भी पड़ा हुआ है। इसके बाद व्यापारी विनित अग्रवाल की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। सायबर सेल और व्यापारी के दोस्तों की मदद ली जा रही है। रात का समय होने से रविवार सुबह नदी किनारे भी तलाशी की जाएगी।
Source link