गुना में प्रभारी मंत्री का चप्पल पहने फोटो आया सामने: एक घंटे पहले बोले थे- जनता की तकलीफ महसूस करने जूते छोड़े

[ad_1]

गुनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सड़क निर्माण में देरी को लेकर जूते छोड़ने का दावा करने वाले ऊर्जा मंत्री का एक चप्पल पहने फोटो सामने आया है। यह वीडियो उनके मंगलवार के दौरे का बताया जा रहा है। उन्होंने मंगलवार को गुना दौरे के दौरान जूते छोड़ने के कारणों को भी बताया था। इसके कुछ देर बाद ही वह पुलिस मेस में खाना खाने गए, वहां मंत्री चप्पल पहने हुए दिखाई दिए।

बता दें कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इन दिनों बिना जूतों के दिखाई देते हैं। पिछले दिनों उन्होंने ग्वालियर में सड़क निर्माण को लेकर जूते पहनना छोड़ दिया था। इसके पीछे का कारण उन्होंने बताया था, कच्ची सड़क पर आम जनता को चलने में तकलीफ होती है। कंकड़/पत्थर मुझे भी जब चुभेंगे, तो एहसास होगा। मैं जनता कि तकलीफ महसूस करना चाहता हूं। सड़क निर्माण में विलंब के कारण लोगों को जो तकलीफ हो रही है, उस तकलीफ का एहसास मुझे भी होना चाहिए। कच्ची सड़क पर चलने में जनता को जो तकलीफ होती है, उस कंकड़/पत्थर का एहसास जब मुझे होगा, वो कंकड़ जब मेरे पैर में लगेगा, वो गिट्टी जब मेरे पैर में चुभेगी, तो मुझे याद आएगी उन सड़कों की खराब हालत, मैं अधिकारियों से बात करूंगा, समीक्षा करूंगा, निरीक्षण करूंगा। जिससे जो काम तीन महीने के अंदर होने वाला है, वह दो महीने में होगा। इससे मेरे भगवान को जल्दी से अच्छी सड़क पर चलने का काम हो जाएगा।

कुछ देर बाद ही चप्पल पहने नजर आए

यह बात कहने के लगभग दो घंटे बाद ही प्रभारी मंत्री पुलिस मेस में खाना खाने पहुंचे। यहां का एक फोटो सामने आया, जिसमें वह चप्पल पहने नजर आ रहे हैं। उनके साथ गुना सांसद केपी यादव, विधायक गोपीलाल जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार भी मौजूद हैं।

उनका यह फोटो सामने आने के बाद कई कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता भी कमेंट करते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि मंत्री जी जनता के सामने बिना चप्पल के और कमरे में चप्पल पहने हुए। मंत्री जी बड़े ढोंगी लगते हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button