शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से रेप: काम के दौरान हुई दोस्ती, जीवनभर साथ निभाने का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Friendship Made During Work, Make Physical Relationship By Promising To Be Together For Life
भोपाल6 मिनट पहले
अशोका गार्डेन इलाके में युवक ने शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से रेप किया। युवक पहले से शादीशुदा है। जब महिला को पता चला तो उसने मामला दर्ज कराया। दोनों मनोहर डेरी में काम करते हैं। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। युवक ने युवती से शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक के शादीशुदा होने की बात पता चली। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
आशोका गार्डन टीआई आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मूलत: कानपुर की रहने वाली 32 साल की महिला मनोहर डेयरी में पैकिंग का काम करती है। वह अशोका गार्डन इलाके में किराए का रूम लेकर रहती है। वर्ष 2019 में महिला का तलाक हो गया था। उसने पुलिस को बताया कि डेयरी में उसके साथ कौशलेन्द्र कुमार सेन गार्ड की नौकरी करता है।
इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई। आरोपी को महिला के तलाक की बात पता थी। इस बीच आरोपी ने महिला से जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। नवंबर 2020 में आरोपी ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद अब तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा। हालही में महिला ने शादी का दबाव बनाया तो उसे आरोपी के शादीशुदा होने की बात पता चली। उसने शादी करने से भी इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर दर्ज होने की जानकारी का पता चलते ही आरोपी फरार हो गया।
Source link