राशन कार्ड धारक परेशान: बीपीएल कार्ड धारकों को नहीं मिल रहा गेहूं, कांग्रेस बोली भाजपा सरकार गोदामों में सड़ा रही गेहूं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dindori
  • BPL Card Holders Are Not Getting Wheat, Congress Said BJP Government Is Rotting Wheat In Warehouses

डिंडौरीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

डिंडौरी के लगभग 1 लाख 82 हजार 602 बीपीएल कार्ड धारियों को पिछले तीन माह से शासकीय उचित मूल्य की दुकान से गेहूं नहीं मिल रहा है। इस मामले में खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जून महीने से आवंटन जारी नहीं हुआ है। वहीं विभाग के गोदामों में लगभग 14 हजार मीट्रिक टन गेहूं रखा हुआ है। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर गेहूं गोदाम में सड़वाने का आरोप लगाया है और एक सप्ताह बाद धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

गेहूं के बदले चावल बटवा रहा खाद्य विभाग

खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले भर में लगभग 383 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें संचालित है। इन दुकानों में लगभग एक लाख 82 हजार 602 बीपीएल कार्ड धारियों को राशन वितरित किया जाता है। लेकिन जून महीने से राज्य शासन की ओर से आवंटन आदेश जारी नहीं किया जा रहा है। खाद्य विभाग के प्रभारी डीएसओ समीम खान का कहना है कि जून महीने से शासन की ओर से गेंहू आवंटन का आदेश जारी नहीं किया गया है, उसके बदले में चावल दिया जा रहा है।

गोदामों में गेहूं सड़वा रही भाजपा सरकार

मध्य प्रदेश सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक मुकुल त्रिपाठी ने जानकारी में बताया कि गोदामों में इस वर्ष का गेहूं उपार्जन लगभग 9 हजार मीट्रिक टन, 9 सौ मीट्रिक टन पिछले वर्ष का और अन्य जिलों से आया गेहूं सुरक्षित रखा हुआ है।

कुल 14 हजार मैट्रिक टन गेहूं गोदामों में रखा हुआ है। इस मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला और जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते ने आरोप लगाया कि जिले भर के बीपीएल कार्ड धारियों को तीन माह से गेहूं न देकर सरकार गोदामों में गेहूं सड़वा रही है। कल जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे और मांग करेंगे की बीपीएल कार्ड धारियों को गेहूं वितरित किया जाए नहीं तो एक सप्ताह बाद धरना प्रदर्शन करेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button