प्रताड़ित करने पर पत्नी ने किया था सुसाइड: 42 दिन जांच के बाद पति के खिलाफ केस दर्ज हुआ
[ad_1]
धार5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
धार के ज्ञानपुरा में रहने वाली महिला की मौत के मामले में तिरला पुलिस ने सीएसपी कार्यालय की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की हैं। इस मामले में पुलिस ने जांच के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। महिला शादी के बाद पति के छोडने पर अपने पिता के घर पर ही रहती थी। लेकिन पति आए दिन कोर्ट में चल रहे केस की बात को लेकर परेशान करता था। जिसके कारण ही महिला ने जहर खा लिया।
हालांकि मायके पक्ष के लोग महिला को बचाने के लिए प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर लेकर गए थे, जहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई हैं, जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार किया जाएगा।
दरअसल 19 अगस्त को ग्राम ज्ञानपुरा में कमल बैरागी के घर पर महिला वंदना के द्वारा जहरीली दवाई का सेवन किया गया था, परिवार के लोग धार से इंदौर महिला को लेकर पहुंचे, जहां पर 20 अगस्त को महिला की मौत हो चुकी थी। ऐसे में प्रकरण में इंदौर पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर जांच के लिए डायरी धार भेजी। महिला नवविवाहिता होने के चलते प्रकरण की जांच सीएसपी कार्यालय धार में 27 अगस्त से शुरु की गई, जहां पर महिला की मौत के बाद परिजनों को जांच के लिए बुलाया गया। कार्यालय में महिला के पिता कमल, मां पविञ भाई सहित अन्य लोगों ने बयान दर्ज करवाते हुए बताया कि वर्ष 2018 में महिला वंदना की शादी सामाजिक रीति रिवाज से ग्राम बेटमा जिला इंदौर के रहने वाले सुधीर पिता राजुदास से की गई थी, किंतु शादी के कुछ दिन बाद ही पति आए दिन परेशान करके शराब के लिए पैसे मांगने लगा व मारपीट भी करता था। महिला वंदना ने यह बात अपने माता व पिता को बताई, जिसके बाद परिवार के लोग महिला को बेटमा से अपने घर ग्राम ज्ञानपुरा लेकर आ गए थे। यहां पर परिवार के लोगों ने तलाक सहित दहेज प्रताड़ना का केस पति के खिलाफ लगाया था।
फोन पर किया परेशान, महिला की हुई मौत
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों ने बयान में बताया कि केस लगाने पर पति सुधीर फोन करके बेटी को परेशान करके प्रताड़ित करने लगा व केस वापस लेने की बात कह रहा था। बेटी ने पति का नंबर उठाना बंद किया तो आरोपी अलग-अलग नंबर से फोन करने लगा था, जिसके कारण ही महिला ने तंग आकर जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या कर ली थी। महिला की मौत के 42 दिन बाद प्रकरण दर्ज किया गया है। सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे के अनुसार मर्ग की जांच पर से पुलिस ने अपराध दर्ज किया हैं, परिजनों ने बयान में महिला को प्रताड़ित करने की बात बताई थी।
Source link