बीना में सीएम राइज स्कूल में गुंडागर्दी: एक महिला सहित 6 लोगों ने तीन छात्रों को बेरहमी से पीटा, VIDEO
[ad_1]
बीना6 घंटे पहले
बीना के हिरनछिपा गांव में स्थित सीएम राइज स्कूल में घुसकर तीन छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शनिवार की शाम को हुई यह मारपीट स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र को महिला सहित छह लोग बेरहमी से मारपीट करते दिख रहे हैं। मैदान में मारपीट के दौरान स्कूल के दोनों गार्डों ने छात्रों को बचाया।
स्कूल की छुट्टी के बाद शुक्रवार को घर जाते समय स्कूल के कुछ छात्रों के बीच विवाद हो गया था, लेकिन किसी भी छात्र ने यह बात स्कूल के शिक्षकों को नहीं बताई। इसकी जानकारी तब लगी जब कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले छात्र के माता-पिता सहित करीब 6 लोग शनिवार शाम को स्कूल में घुस आए। उन्होंने संयम श्रीवास्तव, सुमित राय और कबीर यादव से मारपीट कर दी। विवाद को देखते हुए शिक्षक और गार्ड मौके पर पहुंचे। छात्र के पिता महेश लोधी ने अपनी पत्नी सहित छह लोगों के साथ छात्र संयम श्रीवास्तव को बेरहमी से पीटा। सुमित राय और कबीर यादव ने अपने दोस्त को बचाने की कोशिश की तो, उनके साथ भी मारपीट कर दी।
स्कूल में छात्रों से मारपीट करती महिला सहित अन्य लाेग।
जांच की जा रही है
बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
अभिभावक मीटिंग का बोलकर स्कूल में घुसे
सीएम राइज स्कूल प्राचार्य मंजू यादव ने बताया कि स्कूल के गेट पर तैनात गार्ड से अभिभावक मीटिंग का बोलकर स्कूल में घुसे। जिन छात्रों की वजह से विवाद की स्थिति निर्मित हुई और स्कूल की छवि खराब हुई है, उन्हें स्कूल से निकाला जाएगा।
मारपीट के बाद स्कूल के गेट पर तैनात पुलिस।
Source link