मारपीट: पारिवारिक विवाद में पंच से मारपीट, मामला थाने में

[ad_1]

बड़वानी12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एकलरा पुनर्वास में पारिवारिक विवाद में 3 लोगों ने मिलकर एक पंच से मारपीट की। बीच-बचाव करने आए लोगों को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर चले गए। विवाद व मारपीट के बाद मामला शहर कोतवाली पहुंचा। फरियादी ने 3 लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। फरियादी पारस कुमावत ने बताया वे एकलरा पुनर्वास में रहते हैं और उनकी तलवाड़ाडेब में पैथालॉजी लैब है।

उनकी पारिवारिक खेती के बंटवारे की बात को लेकर उनके ही परिवार के 3 लोगों की मौजूदगी में 20 सितंबर को गांव के पंचों के समक्ष बैठक बुलाई थी। इसमें जमीन के बंटवारे व हिस्सेदारी की बात पर चर्चा हो रही थी। इसमें दो वर्ष पूर्व बुलाई बैठक में पंचों द्वारा दिए निर्णय को तीनों स्वीकार किया था लेकिन उनके द्वारा शर्तों को पूरा नहीं किया गया। इस पर उन्होंने और पंचों ने इसका विरोध किया, तो तीनों ने गालीगलौज की। पंचों ने रोका, तो एक पंच से मारपीट की।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button