Chhattisgarh

पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर जवानों के स्ट्रेस को कम करने के लिये आयोजित की गई ये कार्यशाला

0.पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी में जिला चिकित्सालय धमतरी के सौजन्य से स्ट्रेस मैनेजमेंट की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया था।

07 सितम्बर (वेदांत समाचार)।आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी में जिला पुलिस एवं जिला चिकित्सालय धमतरी के संयुक्त प्रयास से स्ट्रेस मैनेजमेंट एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था।जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के उपस्थिति में जिला चिकित्सालय धमतरी से आये डॉ.प्रिति चांडक एवं डॉ.रचना पदमवार द्वारा विभिन्न प्रकार के स्ट्रेस मैनेजमेंट के संबंध में जानकारी दी गई ।एवं तनाव को दूर करने के लिए आराम, मेडिटेशन, योगा करना बहुत आवश्यक है।कैसे तनाव से दुर रहें के संबंध बताया गया ।अधिकारी/कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान देते हुए समय समय पर ऐसे स्ट्रेस मैनेजमेंट कार्यशाला का आयोजन किया जाता रहा है।इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू,डॉ.प्रिति चांडक एवं डॉ.रचना पदमवार,रक्षित निरीक्षक धमतरी श्री के. देवराजू,निरी. सत्यकला रामटेके, निरी.विनोद कतलम,सूबेदार रेवती वर्मा,स्टेनो अखिलेश शुक्ला,मु.लि.सनत वर्मा, उनि. लक्ष्मी ध्रुव,सउनि. चन्द्रभूषण साहू, दिनेश चंदेल, प्रेमलाल सिन्हा सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button