श्रमवीरो को श्रमशक्ति का मिले सहीदाम – इंटक अध्यक्ष दीपक दुबे

जांजगीर चाम्पा, 1 मई (प्रभात लहर)। भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) जिलाध्यक्ष शैलेंद्र गोपाल ने प्रेस को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यसस्वी मुख्यमंत्री के आव्हान पर आज श्रमिक दिवस पर जिला मुख्यालय में श्रमिक साथियो के साथ देशी स्वल्पाहार बोरेबासी खाकर श्रमिक आवाज इंटक प्रदेशाध्यक्ष दीपक दुबे ने जिला मुख्यालय रैली सम्मेलन में पहूंचे श्रमिक/मजदूर कर्मचारिय साथियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य बने दो दशक हो गए पर श्रमिकों की स्थिति वही के वही है प्रदेश से लाखों मजदूरों श्रमिकों का पलायन होता रहा है।जो आज भी नही रुकी है इसके सबसे बड़े प्रमुख कारण हैं शासन द्वारा निर्धारित दर पर वेतन नही मिलना निर्धारित समय से अधिक 12/12 घण्टा तक कार्य करवाना आज इन श्रमवीर साथियो को शासन के योजनाओं का उनके हक के पीएफ मेडिकल फंड पर ठेकेदार डाका डाले हुए हैं।आज राज्य सरकार इस बढ़ती महंगाई पर मनरेगा मजदूरों की वेतन 190 से बढ़ाकर 211 रुपये कर दिए जिसके लिए उन्हे साधूवाद हैं किंतु 340 रुपये जिसकी मजदूरी है उससे आज भी 12 घण्टा के 130,180,200 रु मजदूरी मिल रही है,इस पर श्रमिको मजदूरों को कार्य अनुसार निर्धारित दर मिले इसके लिए शासन को ठोस कदम उठाते हुए कार्यवाही करनी होगी तभी इस असमान छूते महंगाई में दो वक़्त का भोजन खा सकते है।

मजदूर नेता इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि कमल साव ने श्रमिक साथियो को अधिक से अधिक शासन के योजनाओं की लाभ मिल सके इसके लिए ग्रामीण स्तर पर कार्य करने की बात कही इंटक प्रदेश सचिव जिला पंचायत योजना समिति अध्यक्ष दिलेश्वर साहू ने अकलतरा डभरा क्षेत्र से पहुचे श्रमिक नेताओ को कहा कि क्षेत्रिय उद्योगो में क्षेत्र के बेरोजगारो मो मुख्यमंत्री के मंशा अनुरूप अधिक से अधिक रोजगार दिलाने पर कार्य करना चाहिए जिससे जिला के युवाओं को बाहर पलायन करने की जरुरत न पड़े कार्यक्रम में युवा इंटक प्रदेश सचिव जनपद उपाध्यक्ष उमाशंकर चन्द्र,असंगठित इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष कामेश्वर डड़सेना, युवा इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश बंजारे ने अपनी बात रखते हुए सभी ने सामुहिक बोरेबासी खाने और खिलाने का आयोजन कर जिला मुख्यालय पहूंचे विभिन्न संगठनों के श्रमिक साथियों मजदूर भाई बहनों पदाधिकारियों को दही लस्सी पिलाकर श्रमिक दिवस मनाया गया कार्यक्रम में इंटक कार्यकारी अध्यक्ष सुनील बरेठ,इंटक जिला महामंत्री ललित चौबे,इंटक सचिव पिन्टू (पुष्पेंद्र), महिला इंटक शहर जिलाध्यक्ष शान्ती देवी यादव,महिला इंटक जिलाध्यक्ष रोहणी साहू,इंटक नेता छवि कवर सरपंच, ब्लॉक अध्यक्ष जोगेंद्र कुमार जनपद सदस्य,मजदूर नेता संजय रत्नाकर जनपद जनपद सभापति,असंगठित इंटक जिलाध्यक्ष खगेन्द्र साहू,कोलियरी इंटक मजदूर नेता अमृतदास दिवान कोलियरी मजदूर नेता होरीदास मानिकपूरी, दिनेश बंजारे रायगढ़ जिला से राम कुमार श्रीवाश ,संजय भारती ,नेतराम निराला,राजू कुमार,इतवारी राठौर सहित पदाधिकारी एवं श्रमिक मजदूर साथी पहुचे थे।