तांत्रिकों के जाल में फंसी युवती, लूटी आबरू: हमेशा के लिए बीमारी ठीक करने ले गए थे, कार में शराब पिलाकर किया गैंगरेप

[ad_1]

ग्वालियर15 मिनट पहले

  • थाटीपुर पुलिस ने दर्ज किया मामला

ग्वालियर में झाड़फूंक का झांसा देकर दो तांत्रिक एक महिला को अपने साथ ले गए और उसे जबरन शराब पिलाकर उसके साथ चलती कार में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। वारदात थाटीपुर थाना क्षेत्र के चक्की वाली गली न्यू मेहरा कॉलोनी की है। वारदात के बाद आरोपी उसे शीतला माता मंदिर पर बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। होश में आने पर पीडि़ता ने पुलिस और परिजन को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। महिला बीमारी का इलाज कराने के लिए तांत्रिकों के जाल में फंस गई।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के मेहरा कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय रागिनी (बदला हुआ नाम) कुछ समय से बीमार चल रही है। डॉक्टरों को भी दिखाया, लेकिन दवा असर नहीं कर रही थी। जिस पर उसके परिजन उसे खुरैरी गांव में झाड़फूंक करने वाले तांत्रिक राहुल जाटव के पास ले गए थे। राहुल और उसका साथी तांत्रिक कालू जाटव उसकी झाड़फूंक कर देते तो वह ठीक हो जाती थी। दो दिन पहले फिर रागिनी की हालात खराब हुई थी। जिस पर तांत्रिक बाबा राहुल उसके घर आकर ही उसकी झाड़फूंक की थी। उसी समय उसने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया था। सोमवार शाम को राहुल ने रागिनी को बताया कि उसकी बीमारी पूरी तरह ठीक करने के लिए उसे शीतला माता पर परिक्रमा देने चलना है और वह चक्की वाली गली में उसका इंतजार कर रहे हैं। इस पर वह चक्की वाली गली पहुंची और यहां पर राहुल और कालू कार लेकर खड़े हुए थे। उसे कार में बैठाते ही वह निकल गए।

कार में जबरन पिलाई शराब

कार में काफी देर चलने के बाद भी जब मंदिर नहीं आया तो युवती ने मंदिर के बारे में पूछा।इस पर राहुल पीछे की सीट पर पहुंचा और जबरन उसे शराब पिला दी। इसके बाद राहुल ने चलती कार में उसके साथ रेप किया फिर कालू ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान वह रहम की भीख मांगती रही, लेकिन वह नहीं पसीजे।

बेहोश होने पर मंदिर छोड़कर भागे

घटना के बाद रागिनी बेहोश हो गई और उसे बेहोशी की हालत में कालू व राहुल शीतला माता मंदिर पर छोड़कर भाग गए और उसका मोबाइल भी ले गए। होश आने पर अन्य श्रद्धालुओं से फोन लेकर पीडि़ता ने परिजन तथा पुलिस को कॉल किया। मामले का पता चलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना

एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी अभी फरार हैं और पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button