Chhattisgarh

RAIPUR BREAKING NEWS : प्रेमिका की बेवफाई नहीं हुई बर्दाश्त,फिर सनकी प्रेमी ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

रायपुर( raipur) के उरला इलाके में युवक ने अपनी प्रेमिका(lover) पर जानलेवा हमला(Shots fired) कर मोबाइल(  mobile)और दुपहिया लुटकर फरार हो गयाबताया जा रहा है कि प्यार में धोखा मिलने के बाद लोहे के सामान से प्रेमिका के सिर और पेट में वारकर फरार हो गया।

यह भी पढ़े :-आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 लोगो की मौत, 3 घायल

आरोपी संजीत शाह(accused sanjit shah) भी शादीशुदा (married)है और मूलतः असम का रहने वाला है। पटना(patna) में अपने बच्चों और पत्नी के साथ रहता है, वहीं प्रेमिका(lover) से तीन माह से उरला में रहकर फैक्ट्री में काम करता था। वहीं घायल महिला भी शादीशुदा(married) है और 8 साल की बच्ची की मां है, लेकिन अपने पति से अलग रहती है।

Related Articles

Back to top button