कार्यक्रम: दैनिक भास्कर का “राइजिंग स्टार ऑफ देवास 2022” आज होगा

[ad_1]
देवास2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

देवास | देवास के उभरते ऐसे सितारे जिन्हाेंने अपने दम पर अपना व्यवसाय खड़ा किया और उसे आगे बढ़ाया यहां तक कि कई लाेगाें काे राेजगार भी दिया, ऐसे उर्जावान और लिक से कुछ हटकर करने वाले सिताराें के लिए दैनिक भास्कर राइजिंग स्टार ऑफ देवास के नाम इवेंट्स करने जा रहा है। यह इवेंट 20 सितंबर को द रॉयल पैलेस पर होने जा रहा है।
इवेन्ट्स में प्रायोजक आर नाइन इंटरनेशनल स्कूल है, वहीं सह प्रायोजक सेन थॉम एकडेमी, वेनू पार्टनर्स द रॉयल पैलेस होटल, आयोजक यजत इवेंट्स है। देवास शहर के राइजिंग स्टार जुनेजा इलेक्ट्रॉनिक्स, गैलेक्सी फर्नीचर, सेन थॉम पब्लिक स्कूल, वंडर व्हील्स, पिक्सेल इनएक्स, कास्ट इनएक्स, चंद्र कमल, क्षिप्रा नेचुरल्स, राजेश सिंघी, संजय गुप्ता, मधुर स्वीट्स हैं, जिन्हें दैनिक भास्कर सम्मानित करने जा रहा है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us