सूर्य ग्रहण से बदली तस्वीर: गांव में कल मनेगी दिवाली, ग्रहण से शुरू नहीं हुआ व्यापार; सूर्य के मोक्ष तक बंद रहेगा मंदिर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Mandsaur
  • Diwali Will Be Celebrated In The Village Tomorrow, Business Did Not Start With The Eclipse; The Temple Will Remain Closed Till The Salvation Of The Sun

मंदसौर22 मिनट पहले

मंदसौर​​​​​​​ जिले में आज सुबह से ही सूर्यग्रहण का असर नजर आया, गांवो में मनाई जाने वाली दिवाली अब बुधवार को मनाई जाएगी। दीपावली के बाद पहली सुबह मंदिरो में लगने वाली भीड़ भी नही रही। सूर्य ग्रहण के चलते जिले के प्रमुख मंदिरों में सूतक लगने से पहले ही पूजा-अर्चना की गई। भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में सुबह चार बजे भगवान का स्नान अभिषेक किया गया, इसके बाद मंगला आरती की गई। मंदिर की दक्षिण दिशा के पट शाम चार बजे तक खुले रहेंगे। सूर्य ग्रहण शुरू होने से मोक्ष तक मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे।

उधर, गरोठ स्थित दुधाखेडी माता मंदिर के पट सुबह से के ही बंद है। शाम को सूर्य के मोक्ष के साथ ही मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। इसके बाद ही भक्त माता के दर्शन कर पाएंगे।

गांव की दिवाली कल, ग्रहण से शुरू नहीं किया व्यवसाय

ग्रामीण इलाकों में मनाई जाने वाली दिवाली कल बुधवार को मनाई जाएगी। सूर्य ग्रहण के चलते आज ग्रामीण इलाकों में गोवर्धन पूजा आज नहीं की गई। किसान कल गोवर्धन पूजा के साथ दीपावली मनाएंगे। उधर दीपावली के शुभ महूर्त में लक्ष्मी पूजा के बाद आज सुबह खुलने वाली अधिकांश दुकानें भी बंद रही। लक्ष्मीपूजा के बाद शुरुआत में व्यापारियों ने ग्रहण के साथ व्यवसाय शुरू नहीं किया।

दरअसल मान्यता है कि लक्ष्मी पूजन के बाद पडवी को नववर्ष की शुरुआत होती है। दीपावली के बाद पहली सुबह को नववर्ष मानकर व्यापार व्यवसाय की शुरुआत शुभमहूर्त में करते है। सोमवार को दीपावली मनाई गई, लेकिन आज ग्रहण की वजह से कई व्यापारियों ने व्यापार की शुरुआत नहीं की, अब नए दिन की शुरुआत बुधवार से होगी, इसी के साथ व्यापार व्यवसाय भी शुरू होगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button