स्व.मीरा राठौर की 24वीं पुण्यतिथि पर जांजगीर के मीरा कॉम्प्लेक्स में भजन संध्या व भंडारा का होगा आयोजन

जांजगीर, 27 मार्च । जांजगीर की विदुषी महिला श्रीमती मीरा राठौर की 24 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवरात्र प्रारंभ के दिन मीरा कंपलेक्स केरा रोड में भजन संध्या एवं भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया है स्व.मीरा राठौर के सुपुत्र परमेश्वर राठौर ने आयोजन में शामिल होने की अपील की है, इस अवसर पर स्व. मीरा राठौर द्वारा रचित और संकलित मीरा राठौर स्मृति रजत कण पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा यह आयोजन जांजगीर के केरा रोड स्थित मीरा कॉम्प्लेक्स में शाम 07:30 बजे से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत मीरा कॉम्प्लेक्स में लगी स्व.मीरा राठौर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की जाएगी, ज्ञात हो कि प्रति वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवरात्र प्रारंभ के दिन स्व. मीरा राठौर के पुण्यतिथि के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन स्व. मीरा राठौर के सुपुत्र परमेश्वर राठौर द्वारा किया जाता हैं जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।