रीवा एसजीएमएच में मौत: संदिग्ध परिस्थितियों में घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, बाइक व रकम गायब, रिश्तेदार पर संदेह

[ad_1]

रीवा30 मिनट पहले

  • मनगवां थाना अंतर्गत जख्मी हालत में मिला था युवक

रीवा जिले के मनगवां थाना अंतर्गत जख्मी हालत में मिले युवक की संजय गांधी अस्पताल में मौत हो गई है। एसजीएमएच चौकी पुलिस ने बताया कि बीती रात युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में सर्जरी वार्ड में दाखिल कराया गया था। जहां आधी रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।

मौत के बाद परिजनों को सूचना भेजवाई है। जिन्होंने हत्या का संदेह जताते हुए बाइक व लाखों रुपए गायब होने की जानकारी दी है। साथ ही ​एक रिश्तेदार पर संदेह जताया है। दावा है कि पुलिस की नजर में सड़क हादसा है। फिर बाइक व कैश कहां गए। ऐसे में उचित कार्रवाई की मांग की है।

ये है मामला
मिली जानकारी के मुता​बिक राजकुमार विश्वकर्मा पुत्र हरिप्रसाद 48 ​वर्ष निवासी बांसा थाना गोविंदगढ़ रविवार की दोपहर पोस्ट मार्टम ​कराया गया है। जिसके बाद मृतक के परिजन लाश लेकर गांव चले गए है। चौकी पुलिस के सामने घर वालों ने दावा किया है कि यह हादसा नहीं कुछ और है।

कहा कि मृतक की सतना में फर्नीचर की दुकान है। वह बीते दिन गांव आया था। हालांकि 14 नवं​बर को बिना बताए लापता हो गया। फिर 18 नवंबर को सड़क हादसा हो गया। पुलिस से बताया कि मृतक की बाइक व 5 लाख कैश गायब है। उन्होंने एक रिश्तेदार पर संदेह जताया है। जो पुरास गांव का रहने वाला।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button