Chhattisgarh

रायपुर में स्पा सेंटर डकैती कांड का फरार आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

रायपुर, 04 नवम्बर 2025। न्यू राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने स्पा सेंटर में डकैती की वारदात में शामिल एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान प्रथम अग्रवाल पिता सुरेन्द्र अग्रवाल (32 वर्ष), निवासी अश्वनी नगर रायपुर के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार, 26 अक्टूबर 2025 की रात करीब 8 बजे न्यू राजेन्द्र नगर स्थित कल्चरल वेलनेस स्पा सेंटर में आठ आरोपियों ने मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने स्पा संचालक सन्नी मनवानी और उसके मैनेजर धनेश मिरी को बंधक बनाकर गाली-गलौज और मारपीट की थी। इसके बाद गल्ले से 20 हजार रुपये लूटे गए थे।

इतना ही नहीं, दो आरोपी सन्नी मनवानी को जबरन मोटरसाइकिल में बैठाकर एटीएम ले गए, जहां से 50 हजार रुपये निकाले, साथ ही पेट्रोल पंप पर क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर अतिरिक्त 50 हजार रुपये की रकम भी निकाल ली। कुल मिलाकर करीब 1 लाख 20 हजार रुपये की डकैती की गई थी। वारदात के दौरान आरोपियों ने स्पा सेंटर का DVR भी अपने साथ ले लिया था।

इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों — धनराज चौधरी उर्फ हनी, गुरविंदर सिंह और नवजोत सिंह भामरा — को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शेष फरार आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी प्रथम अग्रवाल सिमगा इलाके में छिपा हुआ है।

न्यू राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की और आरोपी को सिमगा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले के अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button