Chhattisgarh

योग दिवस की तैयारियां हुई प्रारंभ

बलौदाबाजार । कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में जिले के विभिन्न स्थलों में विश्व योग दिवस की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। इस सिलसिले में आयुष विभाग द्वारा स्थानीय स्तर में 14 विभिन्न स्थानों पर योग प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया जा रहा है। उक्त योगाभ्यास आज दिनांक से लेकर 21 जून तक किया जा रहा है जिसमें बच्चों, बुजुर्गों सहित आमजन बड़ी संख्या में शामिल हो रहे है। उक्त 14 स्थानों में जिले के ग्राम परसाडीह, निपनिया, खम्हरिया,डमरू,मोहरा देवसुंदरा, दतरेंगी, सीरियाडीह,दामाखेड़ा,रवान,रिकोकला, सालिहा,कसडोल एवं टुन्ड्रा नगर शामिल है।

Related Articles

Back to top button