Chhattisgarh
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कोरबा में सराफा व्यवसायी की हत्या पर जताया दुख

कोरबा, 07 जनवरी 2025:- छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कोरबा में सराफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने मंगलवार को कोरबा में पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया।
डॉ. महंत ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान से घटना के बारे में जानकारी ली और दोषियों को जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और पुलिस को तत्काल अलर्ट होने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेश सरकार से अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए गंभीरता से कार्य करने को कहा।
Follow Us