दीपका क्षेत्र के द्रोणाचार्य खेल परिसर में अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस 2025-26 का भव्य शुभारंभ

कोरबा । साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कि वर्ष 2025-26 की अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता आज से शुरू हो गई है। यह आयोजन तीन दिवस तक चलेगा। 06 नवम्बर 2025 को फाइनल मुकाबले के साथ विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। दीपका क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजय कुमार मिश्रा सर ने इस प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।
विभिन्न क्षेत्रों से आई टीमों के खिलाड़ियों का स्वागत किया और परिचय प्राप्त किया और उम्मीद जताई कि वह यहां पर उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय देने के साथ अपना प्रदर्शन करेंगे। उद्घाटन अवसर पर दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन) संजीव कुमार सर , महाप्रबंधक (उत्खनन) ए. सूर्यवंशी सर, क्षेत्रीय खान सुरक्षा अधिकारी के. एस. सरुता, उप महाप्रबंधक(खनन)/खान प्रबंधक उमेश सर, स्टाफ अधिकारी (सिविल ) पी. के. द्विवेदी, स्टाफ अधिकारी (मानव संसाधन) अमित यादव सर, प्रबंधक (मा. सं.) अनुपम दास सर, प्रबंधक (मा. सं.) जितेन्द्र कुमार दुबे, सह प्रबंधक (मा. सं.) ऋषभ कुमार के अलावा क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य , क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्य, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सदस्य व कर्मचारी उपस्थित है।
06 नवम्बर 2025 को शाम 3:00 बजे टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन होगा। इस अवसर पर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक (मानव संसाधन) माननीय श्री बिरंची दास सर मुख्य अतिथि होंगे।




