Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी अमित कुमार को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया

नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी अमित कुमार को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया। यह सम्मान उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और नक्सल प्रभावित बस्तर और शहरी क्षेत्रों में policing को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए दिया गया है।

अमित कुमार ने अपने करियर में सीबीआई और छत्तीसगढ़ पुलिस में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस) के पद पर कार्यरत हैं।

राष्ट्रपति पुलिस पदक अमित कुमार की अद्वितीय सेवाओं और उनके द्वारा स्थापित उच्च मानकों का प्रमाण है। यह सम्मान उनके जैसे समर्पित अधिकारियों को प्रेरणा प्रदान करता है और देश के कानून-व्यवस्था तंत्र में उनके योगदान को अमर करता है।

Related Articles

Back to top button