Chhattisgarh

छत्तीसगढ़: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलटी कार, चालक की मौत; रिश्तेदार के घर जा रहा था मिलने

धमतरी। जिले में रविवार शाम को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलट गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला।

कुरूद इलाके में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खेत में पलट गई। कार में चालक अकेले था। उसकी पहचान ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर भिलाई के इस्पात नगर रिसाली निवासी ओमनारायण के रूप में हुई है। 

 - Dainik Bhaskar

रिश्तेदार के घर जा रहे थे 

कुरूद थाना प्रभारी अरुण साहू ने बताया कि, ओम नारायण कार क्रमांक सीजी 07 vy 8646 से कुरूद के एक गांव में अपने रिश्तेदार के घर आ रहे थे। वो ग्राम थूहा की ओर 9 किमी दूर पहुंचे थे, तभी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर खेत में पलट गई।

 - Dainik Bhaskar

कार चालक की मौके पर हो गई मौत

हादसे में गंभीर चोटें आने पर कार चालक ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। क्रेन की मदद से कार को खेत से बाहर निकाला लिया गया है। फिलहाल पंचनामा के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी में रखा गया है। 

Related Articles

Back to top button