Chhattisgarh

गला घोंटकर हत्या करने का आरोपी पति जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – चरित्र शंका में अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने वाले आरोपी पति को सुहेला पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 15 फरवरी को थाना तिल्दा जिला रायपुर से सूचना मिला कि ग्राम भटभेरा निवासी कल्याणी निषाद उम्र 21 वर्ष की मृत्यु सीएचसी तिल्दा में हो गई है। सूचना पर मृतिका का शव पंचनामा विधिवत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से कराया गया। मृतिका के गले में चोट का निशान मिलने से पीएमकर्ता डाक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु के सम्बन्ध में शॉर्ट पीएम पर (मानव वध) लेख किया गया। जिस पर थाना सुहेला पुलिस टीम द्वारा तिल्दा पहुंचकर मृतिका के माता , पिता एवं अन्य परिजनों का बयान लिया गया। घटना के संबंध में मृतिका के परिजनों से विस्तृत पूछताछ एवं प्राप्त शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतिका के पति तेजराम को अभिरक्षा में लिया गया , जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा मृतिका की चरित्र पर शंका कर मृतिका का गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया गया।

आरोपी ने पूछताछ पर यह भी बताया कि घटना के पश्चात आरोपी द्वारा इलाज कराने के बहाने मृतिका को तिल्दा लेकर गया था। प्रकरण में जांच के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना सुहेला में अपराध क्र. 35/2025 धारा 103 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना सुहेला पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। आरोपी के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने में थाना सुहेला से निरीक्षक नरेश दीवान , सउनि वीरेंद्र सिंह , प्रधान आरक्षक पुरेंद्र साहू , आरक्षक मुकेश वर्मा एवं बालेश्वर भगत का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी –

तेजराम धीवर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम – भटभेरा , थाना – सुहेला , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button