कालीबाड़ी गांधी नगर में सट्टा खेलते आधा दर्जन सटोरिए गिरफ्तार, नगद रकम व सट्टा सामग्री जब्त

रायपुर, 16 अक्टूबर । कोतवाली थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी चौक गांधी नगर स्थित शिव बजरंग मंदिर के पास सट्टा संचालन की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आधा दर्जन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। मौके से सट्टा-पट्टी, डॉट पेन और नगद रकम ₹6,000 जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा शहर में जुआ-सट्टा पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपियों में संतोष शर्मा (48) निवासी लक्ष्मी नगर थाना टिकरापारा, किशनदास बजाज (55) निवासी राधा स्वामी नगर भांठागांव थाना पुरानी बस्ती, सुरीत भोई (52) निवासी कृष्णा नगर गुढ़ियारी, उमेश साहू (39) निवासी सुदामा नगर टिकरापारा और शिव जाल (30) निवासी गांधी नगर थाना सिटी कोतवाली शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी मौके पर अंकों में दांव लगाकर सट्टा संचालित कर रहे थे। टीम द्वारा पकड़े जाने के बाद उनसे नगद रकम और सट्टा से जुड़ी सामग्री बरामद की गई है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनसे जुड़े अन्य लोगों की पतासाजी की जा रही है।
रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में जुआ और सट्टा गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी तथा ऐसे मामलों में त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




