Chhattisgarh
VIDEO : कांग्रेस की इस महिला प्रत्याशी ने खींचा सबका ध्यान, हार के बाद भी मनाया जीत के जैसा जश्न, जमकर किया डांस…

धमतरी. जीत के बाद तो हर कोई जीत का जश्न मनाता है. लेकिन शहर के वार्ड 27 पोस्ट ऑफिस से कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पटेल ने हार के बाद भी खुशियां मनाई. वे धुमाल की धुन पर जमकर थिरकते नजर आईं. मनीषा भाजपा की चंद्रभागा पटेल से पराजित हुई हैं. उन्होंने कहा कि हार कर भी खुश रहना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने 421 मत देने के लिए वार्ड के मतदाताओं का धन्यवाद लिखकर पोस्टर भी लगाया.
Follow Us