VIDEO: ‘अयोध्या आने से 15-20 दिन बचें’, राम जन्मभूमि में उमड़ी रिकॉर्ड तोड़ भीड़, चंपत राय ने श्रद्धालुओं से की खास अपील

Ayodhya Darshan: महाकुंभ आने वाले सभी श्रद्धालु या तो अयोध्या जा रहे हैं या फिर काशी. ऐसे में प्रयागराज के साथ-साथ बनारस और अयोध्या में भी भीड़ का दबाव बढ़ रहा है. अयोध्या में राम जन्मभूमि के दर्शन करने के लिए हर दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसे देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने श्रद्धालुओं से एक खास अपील की है. उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट के जरिए कहा कि सभी रामभक्त अगले 15-20 दिन तक अयोध्या आने से बचें.
दरअसल, प्रयागराज में चल रहे कुंभ में मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान 29 जनवरी को है. अनुमान है कि 29 जनवरी को प्रयागराज में करीब 10 करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे. इसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे.
श्रद्धालुओं को पैदल चलना पड़ रहा
इसे ध्यान में रखते हुए चंपत राय ने कहा कि प्रयागराज से श्रद्धालु ट्रेन और सड़क दोनों ही तरह से अयोध्या आ रहे हैं. पिछले तीन दिनों से अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. अयोध्या धाम की आबादी और आकार को देखते हुए कहा जा सकता है कि एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराना काफी कठिन है. इस वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नतीजतन, किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यवस्थाओं में उचित बदलाव करना जरूरी हो गया है. श्रद्धालुओं को पैदल भी अधिक चलना पड़ रहा है.
आराम से भगवान के दर्शन करें
”हमारा अनुरोध है कि आस-पास के क्षेत्रों के श्रद्धालु 15-20 दिन बाद दर्शन के लिए अयोध्या आएं ताकि दूर से आने वाले श्रद्धालु अब आराम से भगवान के दर्शन कर सकें. यह सभी के लिए सुविधाजनक होगा. वसंत पंचमी के बाद फरवरी माह में काफी राहत मिलेगी और मौसम भी अच्छा हो जाएगा. आस-पास के श्रद्धालुगण उस समय के लिए कार्यक्रम बना लें तो बहुत अच्छा रहेगा. कृपया इस अनुरोध पर विचार करें.”