अक्टूबर से रेल मंडल के स्टेशनों पर शुरू कर दी: बाइक, सोफा, कुर्सी, गिफ्ट जैसे सभी सामानों के पार्सल घर पहुंचाएगा रेलवे

[ad_1]

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रेलवे अक्टूबर से बाइक, सोफा, गिफ्ट जैसे सभी सामानों के पार्सल की होम डिलीवरी करवाने की व्यवस्था कर रहा है। इसके लिए रेलवे निजी क्षेत्र को यह काम सौंपेगा। हालांकि जो भी फर्म या संस्था, इस काम को करेगी, उसे परिवहन में रेलवे की हिस्सेदारी बढ़ाने के विशेष प्रयास भी करने होंगे। इसके लिए सीनियर डीसीएम कार्यालय भोपाल ने 14 सितंबर तक प्रस्ताव बुलाए हैं।

भोपाल स्टेशन से रोज 1200 से 1500 पैकेट विभिन्न स्थानों के लिए भेजे जाते हैं। साथ ही औसतन प्रतिदिन 25 से 30 दो पहिया वाहनों को भी ट्रेनों से अलग-अलग स्टेशनों के लिए बुक किया जाता है। आमतौर पर यहां से पार्सल व गाड़ियों को हजरत निजामुद्दीन, आगरा, झांसी, फरीदाबाद, जम्मू, सिकंदराबाद, नागपुर, रायपुर, मद्रास, बेंगलुरू, पुणे आदि स्थानों के लिए भेजा जाता है। लेकिन, कई बार पैकिंग खुल जाने, सामान की डिलीवरी सही स्टेशन पर न होने जैसी समस्याएं भी आती हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने पार्टनरशिप के माध्यम से प्राइवेट फर्म या कॉरपोरेट के साथ मिलकर यह काम शुरू करने का निर्णय लिया है। ​​​​​​​

सड़क से भेजे जाने वाले पार्सलों को रेलवे की तरफ लाने के प्रयास भी

जो भी फर्म पार्सल सेवा का कॉन्ट्रेक्ट हासिल करेगी, उसे वर्तमान में सड़क यातायात के माध्यम से रवाना किए जा रहे माल वाहकों की जानकारी भी इकट्ठी करना होगी। उसके आधार पर फर्म को सड़क यातायात के माध्यम से रवाना हो रहे पार्सलों को रेलवे की स्कीम बताकर अपनी ओर लाने का भी प्रयास करना होगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button