Chhattisgarh
केरल विधान सभा की ‘ पर्यावरण समिति’ने किया छत्तीसगढ़ विधान सभा का भ्रमण
रायपुर ,19 सितम्बर। केरल विधान सभा की पर्यावरण समिति छत्तीसगढ़ राज्य के अपने दो दिवसीय प्रवास पर आज रायपुर पहुंची। समिति के मान. सभापति ई.के. विजयन, एवं समिति के मान. सदस्य पी. के बसीर, यू. प्रतिभा, जाॅब माइकल, लिन्टो जोसेफ, के.डी. प्रसन्नन आज अपरान्ह 03.00 बजे विधानसभा सचिवालय पहुंचे तथा विधान सभा परिसर का भ्रमण किया। प्रतिनिधि मंडल ने विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा से सौजन्य भेंट भी की। दोनो पक्षों में संसदीय व्यवहारों, नियमों एवं परंपराओं को और अधिक सृदृढ़ करने पर विचार विमर्श भी हुआ।
Follow Us