UP के युवक ने पांढुर्ना में लगाई फांसी!: प्रतापगढ़ से काम की तलाश में आया था पांढुर्णा, खेत में फंदे पर लटका मिला शव, हर्रई में भी युवक ने किया सुसाइड

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Pandhurna Had Come From Pratapgarh In Search Of Work, Dead Body Found Hanging In The Field, Youth Also Committed Suicide In Harrai
छिंदवाड़ा5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पांढुर्णा में हत्या और आत्महत्या के मामले थम नहीं रहे है, यहां पिछले सात दिनों यहां पर आज सातवी घटना सामने आई है जिससे सनसनी फैल गई है। दरअसल पांढुर्णा नगर में सडक़ किनारे एक खेत में 25 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका मिला जिसके बाद सनसनी फैल गई।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी जिसके बाद मृतक युवक की शिनाख्त युपी के प्रतापगढ़ निवासी सूरज पिता बरसात शर्ते के रूप में हुई।
पहली जांच में यह तथ्य सामने आए है कि युवक सूरज प्रायवेट फैक्ट्री मेें काम करता था। वह दो महिने पहले ही काम की तलाश में पांढुर्णा आया था, वहीं काफी समय से वह सहीं काम ना मिलने के कारण परेशान था जिसके चलते उसने आज मानसिक तनाव के चलते फंदा लगाकर सुसाईड कर लिया।
हर्रई में फंदे पर झूला युवक, पुलिस कर रही जांच
एक ऐसा ही मामला हरई के वार्ड नं. 12 में सामने आया है जहां पर एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाईड कर लिया। बताया जा रहा है कि वार्ड नं 12 निवासी गणेश यादव ने अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने सुसाईड क्यों किया इसकों लेकर कोई कहानी सामने नहीं आई है।
Source link