Sports

Team India Victory Parade Live : मरीन ड्राइव से शुरू हुआ विक्ट्री परेड, विजय रथ पर सवार चैंपियंस टीम


Team India Return : 
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत करने वाली भारतीय टीम अब भारत लौट चुकी है. जी हां, 29 जून को ट्रॉफी जीतने के बाद से भारतीय फैंस अपनी टीम की घर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रोहित एंड कंपनी का 4 जुलाई की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ है. आज का पूरा दिन टीम इंडिया के लिए सेलिब्रेशन वाला होने वाला है. आपको यहां भारतीय टीम के शेड्यूल पर पल-पल की अपडेट्स मिलेगी…

टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शुरू हो चुकी है. भारतीय टीम के खिलाड़ी विजय रथ पर सवार हो गए हैं. टीम इंडिया मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम की ओर आगे बढ़ रही है.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने हाथों से ट्रॉफी को पोंछते हुए नजर आए. उन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें इस ट्रॉफी से कितना प्यार है.

मुंबई के मरीन ड्राइव पर गजब का नजारा देखने को मिल रहा है. पूरे देश की निगाहें मुंबई पर हैं. लाखों की संख्या में फैंस ने टीम इंडिया की बस को घेर रखा है. टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शाम 5 बजे शुरू होनी थी. हालांकि अभी तक शुरू नहीं हो सकी है.

कुछ ही देर में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शुरू होगी. फैंस इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीम को लेने खुली बस निकल गई है. जिसपर भारतीय खिलाड़ियों फैंस का अभिवादन स्वीकार करेंगे.

टीम इंडिया मुबंई एयरपोर्ट से बस से निकल गई है. मुंबई के सड़कों पर भारतीय फैंस का सैलाब उमड़ा है. फैंस की दीवानगी चरम पर है.

टीम इंडिया के खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आ गए हैं. एयरपोर्ट के बाहर हजारों फैंस का सैलाब उमड़ा है. यहां से खिलाड़ियों को नरीमन प्वाइंट पर ले जाया जाएगा, जहां से टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शुरू होगी.

टीम इंडिया की फ्लाइट मुंबई लैंड हो चुकी है. फ्लाइट को वाटर सैल्यूट दिया गया है.

वानखेड़े का स्टेडियम सज चुका है. कुछ ही देर में टीम इंडिया का विक्ट्री परेड शुरू होगी.


टीम इंडिया करीब 10 मिनट में मुंबई पहुंच जाएगी. लाखों भारतीय फैंस मुंबई में विश्व वितेजा टीम का इंतजार कर रहे हैं. पूरी मुंबई में मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में जश्न का माहौल है.

टीम इंडिया के मुंबई पहुंचने से पहले वहां बारिश शुरू हो गई है. टीम इंडिया को मुंबई में विक्ट्री परेड भी करनी है. भारतीय फैंस हजारों की संख्या में वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे हैं. 

दूसरी बार जीता टी-20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार इस फॉर्मेट का ख‍िताब अपने किया. रोहित एंड कंपनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 रनों से रोमांचक जीत दर्ज कर 140 करोड़ भारतवासियों को खुशी का तौहफा दिया. 

मुंबई के लिए टीम इंडिया ने भरी उड़ान

बारबाडोस से टीम इंडिया दिल्ली तक चार्टर फ्लाइट से आई. अब रोहित एंड कंपनी ने मुंबई के लिए उड़ान भरी है. रिपोर्ट्स की मानें, तो भारतीय टीम विस्तारा की फ्लाइट UK1845 में दिल्ली से मुंबई तक का सफर करने वाली है. 

PM मोदी ने किया पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चैंपियन टीम इंडिया से मुलाकात को लेकर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा- हमारे चैंपियंस के साथ एक बेहतरीन मीटिंग! 7, LKM में विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की.

रोड शो का बेसब्री से इंतजार

अब हर क्रिकेट फैन को शाम 5 बजे होने वाले रोड शो का इंतजार है. टीम इंडिया करीबन 1.5 KM तक के रास्ते पर विक्ट्री परेड के लिए जोरदार तैयारी की गई है. खुली बस को चैंपियंस के लिए स्पेशल तैयार किया गया है. साथ ही मुंबई पुलिस ने भी सारी व्यवस्था दुरुस्त की है. 

विक्ट्री परेड के लिए बस पहुंची मरीन ड्राइव

आज शाम 5 बजे मरीन ड्राइव से लेकर वानखेडे स्टेडियम तक करीबन 1.5 KM तक के रास्ते पर विक्ट्री परेड के लिए जोरदार तैयारी की गई है. टीम खुली बस में ट्रॉफी के साथ रोड शो करेगी. इसके लिए स्पेशल बस मरीन ड्राइव पर पहुंच गई है.

यहां देखें पूरा वीडियो

बारबाडोस से लौटी चैंपियन टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री आवास जाकर पीएम मोदी से खास मुलाकात की. इसका वीडियो सामने आया है. कैसे कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा सहित पूरी टीम ने PM से मुलाकात की और बातचीत भी की. इस दौरान हंसी-मजाक भी हुआ. इसका वीडियो सामने आया है. 

5 बजे होगा रोड शो

प्रधानमंत्री से खास मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो रही है. जहां, आज शाम 5 बजे नरीमन प्वाइंट से लेकर वानखेडे स्टेडियम तक करीबन 1.5 KM तक के रास्ते पर विक्ट्री परेड के लिए जोरदार तैयारी की गई है. टीम खुली बस में ट्रॉफी के साथ रोड शो करेगी. 

मुंबई के लिए निकली टीम इंडिया

प्रधानमंत्री आवास पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने पीएम मोदी के साथ खास मुलाकात की. अब रोहित शर्मा एंड कंपनी मुंबई के लिए निकल चुकी है. 

Related Articles

Back to top button