20 हजार उधार दिए, बदले में मौत दे दी: युवक ने 50 साल की महिला को गला दबाकर मारा था, 3 दिन पहले मिली थी लाश

[ad_1]

आगर मालवाएक घंटा पहले

3 दिन पहले मिली 50 वर्षीय महिला की लाश मामले में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। मामले में महिला की हत्या उधारी के 20 हजार रुपए नहीं देना पड़े इसलिए एक युवक ने गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिए शव सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ मृतिका का मोबाइल और उपयोग की गई कार को भी आरोपी की निशानदेही से बरामद किया है।

बुधवार को एसपी राकेश कुमार सगर ने खुलासा किया। 29 अक्टूबर को कृषि उपज मंडी तनोड़िया के सामने सड़क किनारे अज्ञात महिला का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त सौरम बाई पति केसुलाल लौहार 50 साल निवासी मल्लुपुरा के रुप में हुई थी। पुलिस को शंका थी कि इसकी हत्या कर शव फेंका गया है, जिसके लिए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया और SDOP मोनिका सिंह आगर के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना प्रभारी कोतवाली हरिश जेजुरकर को निर्देशित किया गया।

ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस

जांच में पुलिस को पता चला कि मृतिका को आरोपी दीपक पिता राधेश्याम बैरागी निवासी परसुल्या कलां थाना सुसनेर से 20 हजार रूपए लेना थे और वह 28 की शाम उससे रूपए लेने अपने पुत्र कमल के साथ बस स्टैंड आगर आई और पुत्र उसे छोड़कर इलाज के लिए अस्पताल चला गया। मृतिका ने अपने बेटे को मोबाइल कर बताया कि वह पैसे लेकर गांव आ जाएगी। इस दौरान देर रात तक महिला घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन लगाया तो मृतिका सौरम बाई का मोबाईल बंद आ रहा था। कोतवाली पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए संदेही दीपक बैरागी से पूछताछ की तो उसने सौरमबाई की हत्या करना कबूल किया।

आगर में गला दबाकर मारा और शव फेंका तनोडिया मंडी के सामने सड़क किनारे

आरोपी ने पुलिस को बताया कि 20 हजार रूपए देना थे और मृतिका के द्वारा रूपए नहीं देने पर किसी प्रकरण में उलझाने की धमकी भी दी थी। जिस पर रात में आरोपी ने अपनी फिगो कंपनी की कार में मृतिका का गला खाक में दबाया, जिससे उसकी मौत हो गई। साख्य छिपाने के लिए आरोपी ने मृतिका के शव को कार के तनोडिया के निकट ले गया और फिर मंडी के सामने सड़क किनारे फेंक दिया, मृतिका का मोबाईल अपने गांव के पास ले जाकर क्षतिग्रस्त कर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से कार और मृतिका का मोबाईल भी जब्त किया है।

खुलासा करने वाली टीम को इनाम

घटना का खुलासा करने में अहम भूमिका अदा करने पर निरीक्षक हरीश जेजुरकर, उनि जितेन्द्र सिंह (सायबर सेल), सउनि सरदार परमार, जितेन्द्र झा, प्रआर सुनील पटेल, कैलाश मालवीय, सुब्रतो शर्मा (सायबर सेल), आर रवि राठौर, अर्जुन सिंह जादौन, शिवम यादव, शिवम सोनी, वीरेन्द्र पांचाल को पुलिस अधीक्षक ने सगर ने 10 हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button