सुरला खापा के पूर्व उपसरपंच पर जानलेवा हमला!: आपसी रंजिश के चलते की मारपीट, घर में घुसकर मारा चाकू, पुलिस कर रही जांच

[ad_1]
छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

हर्रई थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सुरला खापा के उपसरपंच राजेंद्र राय पिता बद्री प्रसाद राय को गांव के एक युवक ने मामूली विवाद के चलते चाकू मारकर घायल कर दिया जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया । घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
दरअसल यहां रहने वाले पूर्व उपसरपंच राजेंद्र राय अपने ही गांव के रामकुमार गोस्वामी पिता बुधगिरी गोस्वामी के साथ किसी काम से गांव में घूम रहे थे तभी दोनों के बीच पुरानी बात को लेकर वाद विवाद हो गया।
वाद विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों परिवारों में गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई जिसके बाद राजेंद्र राय एवं उसकी धर्मपत्नी सरला राय और अन्य साथियों द्वारा रामकुमार गोस्वामी के साथ हाथापाई की गई इस हाथापाई में रामकुमार राम कुमार गोस्वामी एवं उसके दोनों लड़के को चोटे आई।
किसी तरह मामला शांत कराया गया , लेकिन देर रात दो लड़के राजेंद्र राय के घर में जाकर चाकू से हमला कर दिया । जिस हमले से राजेंद्र राय को गंभीर चोटें आई इस मामले की एफ आई आर हर्रई थाने में कर दी गई है पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
Source link