लंपी वायरस को लेकर ग्रामीणों में डर का माहौल: लंपी वायरस से बचाव के लिए 150 मवेशियों को लगाए टीके

[ad_1]

सोमाखेड़ी13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

क्षेत्र के मवेशियों में लंपी वायरस को लेकर ग्रामीणों में डर का माहौल है। पशुपालक अपने मवेषियों को लेकर चिंतित है। पशुओं की सुरक्षा को लेकर विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। साथ ही गोरक्षा समिति के सदस्य भी सक्रिय है। गांव के 150 मवेशियों को वायरस से बचाव के टीके लगाए गए। साथ ही पशुधन की सुरक्षा संबंधित कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। पशु डॉ. दीपक पटेल ने लंपी वायरस से मवेशियों को बचाने के उपाय बताए।

दुर्गेश जी पाटीदार, विकास सिंह राजपूत, योगेश पाटीदार, दीपक पटेल, अश्विन पाटीदार व मोहित पाटीदार ने बताया गोवंश पर बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिसे लेकर शाम को गांव के चारों ओर नीम का धुआं किया जाएगा जिससे मच्छरों पर नियंत्रण किया जा सके। इस बीमारी में वायरस का वाहक मच्छर ही है। मच्छरों की संख्या पर अंकुश लगाया जाए तो काफी हद तक बीमारी से पशुओं को बचाया जा सकता है।

गोवंश की सुरक्षा के लिए जनजागरण अभियान चलाकर आसपास के गांवों में जाकर पशुपालकों को बीमारी की रोकथाम के उपाय बताएं जाएंगे। साथ ही बीमारी से बचाव का टीका लगवाया जाएगा। जनसहयोग से वैक्सीन खरीदकर टीकाकरण किया जाएगा।े

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button