बेगमगंज थाना क्षेत्र का मामला: पैसे के लेनदेन को लेकर ढाबा संचालक से मारपीट, 6 लोगों पर केस दर्ज

[ad_1]
रायसेन6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रायसेन जिले के बेगमगंज भोपाल रोड पर स्थित जानकी ढाबा पर भोजन के उपरांत पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया। ढाबे पर भोजन करने के लिए आए छह लोगों ने ढाबा संचालक और उसके बेटे के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं ढाबे पर तोड़फोड़ भी की गई। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक भोपाल रोड स्थित जानकी ढाबा पर शराब ठेकेदार का पुत्र प्रवीण राय, मैनेजर दिनेश तिवारी, शुभम, गब्बर, दीपक, मनोज आदि के साथ ढाबे पर भोजन करने गए थे। भोजन करने के उपरांत पैसों के लेनदेन पर ढाबा संचालक गोविंद साहू से विवाद हो गया। शराब ठेकेदार के पुत्र व उनके साथ आए लोगों ने ढाबा संचालक के साथ मारपीट कर दी।
बीच-बचाव करने आए ढाबा संचालक के पुत्र नीरज साहू के साथ भी मारपीट की गई। ढाबा संचालक के हाथ सिर व पैर में गंभीर चोट आने पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। पुलिस ने ढाबा संचालक गोविंद साहू पुत्र भगवानदास साहू की रिपोर्ट पर उक्त सभी लोगों पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है ।
Source link