Chhattisgarh

SECL News: डी सुनील कुमार ने किया एसईसीएल के निदेशक (वित्त) का पदभार ग्रहण

बिलासपुर, 25 जुलाई । एसईसीएल के नवनियुक्त निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार ने दिनांक 25 जुलाई 2024 को पदभार ग्रहण कर लिया है। उनके एसईसीएल मुख्यालय आगमन पर एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा एवं निदेशकगणों ने हार्दिक स्वागत करते हुए बधाई व शुभकामनाएँ दीं।

कोयला उद्योग में लगभग 35 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले श्री कुमार ने आचार्या नागार्जुन विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश से बीकॉम एवं आंध्र विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश से फाइनेंस में एमबीए की डिग्री हासिल की है।

कोयला उद्योग में वित्त प्रबंधन के क्षेत्र में उन्हें मुख्यालय तथा क्षेत्रीय स्तर पर काम करने का व्यापक अनुभव है तथा वे कॉस्ट कंट्रोल के माध्यम से लाभप्रदता बढ़ाने के कौशल के लिए जाने जाते हैं।

एसईसीएल आने से पहले वे एनसीएल में महाप्रबन्धक (वित्त) के पद पर कार्यरत थे।

Related Articles

Back to top button