Chhattisgarh
BALCO : बैल के गले में रस्सी बना फांसी का फंदा, मनोज यादव व टीम ने रेस्क्यू कर निकाला – लालिमा जायसवाल

कोरबा, 25 मई । बेजुबान जीव और ऊपर से फंदा, महिनों तक तकलीफ में था। आज दिवस बहुत मशक्कतों के बाद बैल के गले से फंदा हटाने में सफलता मिल ही गयी। ऐसा लगा, मानों कोई बड़ा जंग जीत गये हों।
आज लोगों ने मानवता की मिसाल खड़ा कर दिये। बैल को तकलीफ में देखकर हर कोई बेचैन था। आज से पूर्व भी अनेको बार बैल के गले से फंदा हटाने के प्रयास किये गये, पर नाकामयाबी मिली। वेटनरी स्टाफ मनोज यादव द्वारा बड़े सूझ बूझ से बैल को बेहोशी के इन्जेक्शन लगाये गये, सहयोगी तौर पर सन्जू वैष्णव व उनकी टीम, श्री रामकृष्ण गौ सेवा संस्था की टीम सबने 5-6 घन्टे बैल के पीछे दौड़ने के बाद बैल के गले से फंदे निकालने में सफलता हासिल कर लिये।
Follow Us