10वीं बोर्ड में टॉप आने वाले विद्यार्थी को कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने दी बधाई, उपहार में मिलेंगे दो लाख

कोरबा, 08 मई। श्रमिक के होनहार सपूत नमन ने छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने नमन और उनके माता-पिता को बधाई दी है। नमन को शासन की ओर से उपहार में स्कूटी सहित दो लाख प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। मेरिट में आने वाले पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र नमन कुमार खुटिया की माता हरवती यादव छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में रेजा कुली मजदूर श्रेणी में पंजीकृत है। नमन के पिता अर्जुन से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने फोन पर बधाई देते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है।
कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने बताया कि मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन बताया की योजना के तहत कुल दो लाख की राशि नमन को दी जाएगी। इसमें एक लाख रुपए आगे की पढ़ाई हेतु और एक लाख रुपए स्कूटी हेतु दी जाएगी।
कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने आगे बताया कि मेरिट में आने वाले पंजीकृत श्रमिक के सभी बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। पिछले वर्ष 12 बच्चों को इस योजना के तहत चेक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा दिया गया था।