छतरपुर में युवक ने की सुसाइड की नाकाम कोशिश: 4 दिन पहले तालाब में डूबने से चाचा की हुई थी मौत, पुलिस के डर से खाया जहर

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)17 मिनट पहले
छतरपुर में 25 साल के युवक ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बगौता गांव का है जहां 4 दिन पहले चाचा-भतीजे महेंद्र पटेल और रामसिंह पटेल शराब पीकर तालाब पर बैठे हुए थे। तभी चाचा की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। चाचा की मौत के बाद भतीजे पर हत्या का संदेह किया जा रहा था। भतीजे ने पुलिस के डर की वजह से जहर खा लिया। अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पिता ने बताई पूरी कहानी
घायल के पिता रघुवीर पटेल बताते हैं कि चाचा महेंद्र सिंह की तालाब में गिरने और डूबने से मौत हो गई थी और भतीजा रामसिंह साथ में था। जहां अब चाचा की डूबने से मौत के बाद रामसिंह को शक की निगाह से देखा जा रहा था। तो वहीं आस-पास और गांव के लोग उसे डरा धमका रहे थे कि तुम पर शक और आरोप है। पुलिस में रिपोर्ट होगी केश बनेगा और भी अन्य बातें जिससे कि वह डर गया। जहां अब इस दौरान ही थाने से पूछताछ के लिए उसके पास सूचना/कॉल आया तो वह डर गया और उसने डर के मारे जहर खा लिया। जिसे उसके परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उसका इलाज चल रहा है तो वहीं उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Source link