Chhattisgarh

आयुर्वेद का चमत्कार: 5 साल के हर्पिस जोस्टर रोग से पीड़ित मरीज़ एक माह में हुआ ठीक

कोरबा, 22 अक्टूबर 2024 – आयुर्वेद की अद्वितीय क्षमता का एक और उदाहरण सामने आया है, जब जुनवानी रायगढ़ निवासी श्री यादव लाल मैत्री जी को 5 साल से गंभीर त्वचा रोग हर्पिस जोस्टर से मुक्ति मिली।

लंबे समय से चल रहा था इलाज

श्री यादव लाल मैत्री ने बताया कि वे 5 साल से हर्पिस जोस्टर रोग से ग्रसित थे। उन्होंने कई जगह इलाज कराने के बाद भी आराम नहीं मिल पाया था। लेकिन आयुर्वेद चिकित्सक की एक माह की दवा से वे पूरी तरह ठीक हो गए।

आयुर्वेद चिकित्सक का योगदान

चिकित्सक ने बताया, “यह चमत्कार मेरा नहीं, आयुर्वेद का है। आयुर्वेद शाश्वत, नित्य, विशुध्द और निरापद है। हम उस ऋषि परंपरा के संवाहक हैं।”

मरीज़ का धन्यवाद

श्री यादव लाल मैत्री ने चिकित्सक को धन्यवाद दिया और कहा, “मैं रायगढ़ से कोरबा आया हूं ताकि मैं आपको हृदय से धन्यवाद दे सकूं। आपकी एक माह की दवा ने मुझे इस गंभीर रोग से मुक्ति दिलाई।”

आयुर्वेद की शक्ति

इस घटना ने आयुर्वेद की शक्ति और इसके चिकित्सकों की समर्पण की भावना को एक बार फिर साबित किया है। यह आयुर्वेद के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ाने में मदद करेगा।

Related Articles

Back to top button