Chhattisgarh

फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 11 से

बीजापुर, 9 सितंबर। सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिले में खेल अकादमी की नींव रखने के बाद चिकटराज फुटबॉल समिति के तत्वावधान में मनवा बीजापुर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार 11 सितम्बर से होगा। जिसमे जिले की चुनिंदा 16 टीमें भाग लेंगी।खेल अकादमी के सचिव गणेश मिश्रा ने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता में फीफा के नियमों का पालन होगा, इसके अलावा मान्यता प्राप्त रेफरी के मार्गदर्शन में मैच होंगे। प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता टीम को 20 हजार तथा रनरअप टीम को 15 हजार नकद पुरस्कार के अलावा ट्राफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, डिफेंडर, स्ट्राइकर और मिडफील्डर भी सम्मानित होंगे।आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि बीजापुर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मण्डावी के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौड़, नपा अध्यक्ष बेनहुर रावतीय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम,जिला पंचायत सदस्य नीना रावतीय, कृषक कल्याण बोर्ड सदस्य बसन्त ताटी,जनपद अध्यक्ष बोधी ताती, नपा उपाध्यक्ष पुरषोत्तम सल्लुर,जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटॉम विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button