राज्यमंत्री ने दी सफाई: बोले- मेरे बयान को गलत तरीके से किया गया पेश, मैं सदैव ब्राह्मण समाज का सम्मान करता रहा हूं

[ad_1]
भिंड28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भिण्ड में प्रदेश सरकार नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया ने ब्राह्मण विरोधी बयान पर अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज के दशहरा मिलन समारोह ग्वालियर में मैंने ब्राह्मण समाज पर किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं की, मेरे बयान को गलत तरीके से एवं तोड़-मरोड़ कर पेश कर मेरी छवि को राजनीतिक विरोधियों ने खराब करने का प्रयास किया है l
राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया ने कहा कि मेरा आशय अंग्रेज और मुगलों की तरफ था, बयान को गलत तरीके से प्रकाशित किया गया है और जो आरोप लगा है वह पूर्णतः निराधार है । ब्राह्मण समाज ज्ञानी, विद्वान और तत्व वेदता है जो समाज का मार्गदर्शन भी करता है । मैने सदैव उनका सम्मान किया था किया है और जीवन भर करता रहूंगा ।राजनीतिक दलों ने इस प्रकार का कीचड़ उछालकर मेरी छवि को धूमल करने का प्रयास किया है l बीते दिनों सोशल मीडिया पर राज्यमंत्री भदौरिया का एक बयान वायरल हुआ था जिसमें उनके द्वारा ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी कीगईथी।
Source link