पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला: सेलिब्रेट कर रहे थे दिवाली; विवाद हुआ तो लाठी-डंडों से की हत्या

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Anuppur
- Husband And Wife Drink Alcohol, Beating Them With Sticks And Sticks When There Is A Dispute; Woman’s Death
अनूपपुर2 घंटे पहले
दीपावली पर साथ बैठकर शराब पी रहे पति और पत्नी में किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद पति ने पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे उसके सीने और सिर पर गंभीर चोटें आईं। बाद में उसने अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
मामला अनूपपुर के बिजुरी थाने के वार्ड क्रमांक 7 कुड़कु दफाई बरघाट का है। सोमवार की दोपहर राजू कोडाकू और उसकी पत्नी रजनी ने त्योहार के मौके पर पहले तो साथ बैठकर शराब पी। उसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। जिससे राजू को गुस्सा आ गया। उसने डंडे से पत्नी के सिर, सीने और कमर पर वार कर दिया।
मारपीट की वजह से गंभीर रूप से घायल होने के बाद परिजन रजनी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी ले गए। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
महिला की मौत होने के बाद बिजुरी थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। घटना के संबंध में पुलिस ने परिजनों के बयान लिए।
ये खबर भी पढ़ें…
शराब के नशे में 5 लोगों ने पति-पत्नी और बुजुर्ग पिता पर बरसाए लाठी-डंडे
अशोकनगर के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सागर चक्क गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दीपावली के दिन एक पक्ष के 5 लोगों ने दूसरे पक्ष पर मारपीट कर दी। दूसरे पक्ष के हमले में पति-पत्नी और 70 वर्षीय वृद्ध पिता घायल हो गए। कुल्हाड़ी, लोहे के सरिया और डंडे लेकर आए और सीधे पीटने लगे। पढ़ें पूरी खबर…
ग्वालियर में दंपती पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े पड़ोसी

ग्वालियर में तेज आवाज में पटाखे जलाने पर FIR दर्ज की गई है। ग्वालियर के खुरैरी मोहल्ला निवासी मुकेश रजक के दरवाजे पर पड़ोसी पीनू शाह, महबूब खान और नियामत शाह तेज आवाज के पटाखे चला रहे थे। मुकेश ने तीनों पर केस कराया। उसका आरोप है कि दरवाजे के सामने पटाखे नहीं फोड़ने को कहा। इस बात पर आरोपी लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। मुझे, छोटे भाई, विकास और पत्नी को भी पीटा। पढ़ें पूरी खबर
Source link