बस ने स्कूटी सवार युवती को रौंदा,मौके पर ही मौत: छिंदवाड़ा में सिर के ऊपर से निकला पहिया; सहेली को छोड़ने आई थी युवती

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Bus Going To Narsingpur In Front Of Hindustan Lever Hit A Girl Riding Scooty, Died On The Spot, Blew Up The Bus In Front Of The Police

छिंदवाड़ा4 घंटे पहले

छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर जा रही एक तेज रफ्तार बस ने कुसमैली पेट्रोल पंप के सामने एक्टिवा सवार युवती को जोरदार टक्कर मार दी। इससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को आग लगा दी। घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे की है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया, वहीं बस में सवार लोगों में अफरा तफरी मच गई।

खापाभाट में रहने वाली सोनम (22 साल) पिता घनश्याम बरखे अपनी सहेली को छोड़ने के लिए अपने दोपहिया वाहन से हिंदुस्तान लीवर इलाके में आई थी। वापस लौटते समय छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर जा रही तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे युवती का सिर बस के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद धरमटेकड़ी और कुंडीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची।

युवती की मौत से गुस्साए लोगों ने बस को फूंक दिया।

युवती की मौत से गुस्साए लोगों ने बस को फूंक दिया।

बस में नहीं थी कोई सवारी
गुस्साए लोग जब बस में आग लगा रहे थे, तब पुलिस सामने ही खड़ी थी, लेकिन वो मूकदर्शक बनी रही। गनीमत रही कि इस दौरान सारी सवारियां बस से उतर चुकी थीं, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा।

मृतक के परिजनों ने बस पर निकाला गुस्सा
मृत युवती खापाभाट के मरघट मोहल्ले में रहती है। बताया जा रहा है कि जिस फ्रेंड को छोड़ने वह आई थी, उसी ने युवती के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। जिसके बाद वह आक्रोशित होकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों के साथ मिलकर बस को आग लगा दी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button