Chhattisgarh

JANJGIR : कांग्रेस का वक्ता चयन कार्यक्रम संपन्न

जांजगीर, 26 अप्रैल । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा के तत्वावधान में वक्ता चयन कार्यक्रम संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की आवाज को वक्ता के रूप में आगे लाने के लिए यह मुहिम कांग्रेस ने प्रारंभ की है। इस मुहिम से पार्टी को आशा से अत्यधिक लाभ होगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आपके आवाज को बुलंद करने के लिए यह बहुत अच्छा अवसर है, आप सभी इसका लाभ लीजिए।

सभा को हरदीप बेनीपाल सचिव प्रदेश कांग्रेस ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रफीक सिद्दीकी ने किया व आभार प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने किया। वक्ता चयन कार्यक्रम में लगभग 30 कांग्रेस जनों ने अपनी अभिव्यक्ति रखी। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश सचिव इंजी रवि पांडेय, जिला युंकाध्यक्ष प्रिंस शर्मा, अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष महारथी बघेल, अनुसूचित जनजाति विभाग जिलाध्यक्ष खेदू कंवर, गिरधारी यादव, हरप्रसाद साहू, राकेश शर्मा, लाला जायसवाल, गगन गुरुद्वान, संतोष यादव उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button